After Russia's claim, discussion has started in the whole world. The world is watching Russia's claim with skeptical eyes. Questions are being raised all over the world. Meanwhile, another revelation has been revealed that the corona vaccine which Russia announced to be successful, was tested on only 38 people. This has been revealed in the Daily Mail report citing Russia's official documents.
रूस के दावे के बाद पूरी दुनिया में चर्चा शुरू हो गई है. रूस के दावे को दुनिया संदेह भरी निगाहों से देख रही है. दुनियाभर में इस पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच एक और खुलासा हुआ है कि रुस ने जिस कोरोना वैक्सीन के सफल होने का ऐलान किया था, उसकी जांच सिर्फ 38 लोगों पर की गई थी. रूस के आधिकारिक दस्तावेजों के हवाले से डेली मेल की रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है.
#RussiaCoronaVaccine #VaccineTest #oneindiahindi